CTET पास करने के बाद क्या करें? जानिए बेहतरीन करियर विकल्प

 

CTET(सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी) टेस्ट पास करना किसी भी शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए अच्छा डिसीजन होता है ,लेकिन परीक्षा पास करने के बाद हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल उठता है कि अब ह


म आगे क्या करें ?

 सीटेट पास करने के बाद आपके पास कौन-कौन से कैरियर के विकल्प है आज हम यह देखेंगे।

🧭 CTET के बाद उपलब्ध मुख्य करियर विकल्प:

✅ 1 सरकारी शिक्षक की नौकरी (government teacher job) 

सीटेट करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं जैसे सीबीएसई से संबंधित केंद्रीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ ,दिल्ली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में "शिक्षक की नौकरी" के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, इन विद्यालयों में समय-समय पर पोस्ट निकलती है जहां सीटेट भी अनिवार्य होता है।

पे स्केल –

पे स्केल लगभग 44000 से 142000 तक जाती है टीजीटी पीआरटी और पीजीटी के अनुसार 

✅2.राज्य सरकार के विद्यालय –

कई राज्य सरकार है सीटेट के स्कूल को भी मान्यता देती है कुछ राज्यों में ctet (CTET) सीटेट वालों को प्राथमिकता दी जाती है|

✅3.प्राइवेट स्कूल्स और इंटरनेशनल स्कूल

अच्छे सीबीएसई ,IB,ICSC स्कूल सीटेट स्कोर को मान्यता देते हैं बड़ी सिटी  मैं अच्छी सैलरी भी प्रोवाइड की जाती है ,जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों में उच्च वेतन पर जॉब मिलने की संभावना रहती है।

✅4.शिक्षक कोचिंग सेंटर ऑनलाइन ट्यूशन - 

आप सीटेट रेड टेट की तैयारी करवाने वाली कोचिंग संस्थानों में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं 

✅5.ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म- 

इसके अलावा ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म जैसे unacademy ,vedantu, byjus पर आप कहीं से भी बच्चों को पढ़ सकते हैं ।सफल ऑनलाइन टीचर के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं।

✅6.सरकारी योजनाओं में योगदान -

सरकार द्वारा चलाई गई सर्व शिक्षा अभियान ,समग्र शिक्षा अभियान, में सीटेट पास उम्मीदवारों की भर्ती होती है इसके अलावा डीएलएड कॉलेज में भी वैकेंसी निकलती है ।

✅7.एंटरप्रेन्योरशिप वर्क - 

अगर आप इंटरप्रनरशिप है तो आप खुद की कोचिंग क्लास यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं खुद का ऐप बना सकते हैं क्लासमेट ऐप के माध्यम से भी आप  पड़ा सकते हैं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.